देशभर में स्थापित किए गए 1,20,695 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र: मनसुख मांडविया



नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि.स.) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि देशभर में स्थापित 1 लाख 20 हजार 695 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र सभी के लिए समग्र स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ्य और कल्याण दोनों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में 'अंत्योदय' के मूल स्वरूप को क्रियान्वित करना ही सरकार का लक्ष्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story