राजधानी दिल्ली में अगले दो-तीन दिन में मानसून देगा दस्तक

राजधानी दिल्ली में अगले दो-तीन दिन में मानसून देगा दस्तक
WhatsApp Channel Join Now
राजधानी दिल्ली में अगले दो-तीन दिन में मानसून देगा दस्तक


नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में अगले दो-तीन दिन में मानसून दस्तक दे देगा। गुरुवार को मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर से गुजरात के शेष हिस्सों में आगे बढ़ रहा है। साथ ही मानसून अब राजस्थान के कुछ और हिस्सों, मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार हिस्सों में भी आगे बढ़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को उत्तराखंड के अधिकांश हिस्से, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्से, राजस्थान के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। अगले दो तीन दिनों में मानसून मप्र के शेष हिस्सों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, यूपी के कुछ और हिस्सों, चंडीगढ़ और हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्से में दस्तक दे देगा। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है, लेकिन यह नमी के स्तर को बढ़ाकर लोगों को परेशान कर रही है। आईएमडी ने बताया कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story