गाजे-बाजे के साथ मनोज तिवारी ने भरा नामांकन, राजनाथ सिंह भी रहे साथ
नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने बुधवार को नामांकन भरा। इससे पहले मनोज तिवारी ने यमुना विहार स्थित रथ वाला मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद एक बड़ी रैली निकालकर गाजे-बाजे के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र जमा कराया। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहे।
मनोज तिवारी इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए ऐतिहासिक जीत का दावा किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार वे बड़े अंतर से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन यात्रा में क्षेत्र की जनता का उत्साह देखने लायक था। करीब 50 हजार लोग इस रैली में शामिल हुए। दिल्लीवासियों का उत्साह बता रहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली की जनता कमल का बटन दबाकर नरेन्द्र मोदी को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बना रही है।
नामांकन रैली में मनोज तिवारी के साथ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। दुनिया देख रही है कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा, बल्कि, यह अब दुनिया में एक दुर्जेय राष्ट्र बन गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।