मनोज तिवारी ने किया मतदान, मतदाताओं से वोट डालने की अपील की

मनोज तिवारी ने किया मतदान, मतदाताओं से वोट डालने की अपील की
WhatsApp Channel Join Now
मनोज तिवारी ने किया मतदान, मतदाताओं से वोट डालने की अपील की


नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने यमुना विहार के मतदान केंद्र सर्वोदय बाल बालिका विद्यालय नंबर 1 के बूथ नंबर 60 में मतदान किया । मतदान करने के बाद केंद्र के बाहर उपस्थित पत्रकारों से तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र का प्रहरी सम्मानित मतदाता आज देश की सरकार तय करने जा रहा है। लोकतंत्र में मताधिकार वह अचूक शस्त्र है जिसका उपयोग कर हर नागरिक देश की सरकार बनाता है। इस अधिकार का उपयोग मैंने किया अन्य लोगों को भी करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस अधिकार का उपयोग करने का अवसर पांच साल में एक बार मिलता है और कोई भी अच्छी सरकार देश के भविष्य में निर्णायक भूमिका का निर्वहन करती है। इसलिए हमें अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए और अपने घरों से निकलकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story