गैंडे की सींग के साथ बंगाल में पकड़ा गया मणिपुरी नागरिक
कोलकाता, 24 जून (हि.स.)। दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी इलाके से मणिपुर के नागरिक अजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 1.25 किलोग्राम वजन का गैंडे का सींग बरामद किया गया है। उसे राज्य वन विभाग के अधिकारियों और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कर्मियों ने संयुक्त अभियान में पकड़ा है।
कुर्सियांग डिवीजन के डिवीजन फॉरेस्ट ऑफिसर देवेश पांडे ने सोमवार को बताया कि जब्त गैंडे की सींग को जांच के लिए भारतीय प्राणी सर्वेक्षण कार्यालय भेज दिया गया है। मणिपुरी नागरिक नक्सलबाड़ी पुलिस स्टेशन की पुलिस को सौंप दिया गया है। बरामद गैंडे का सींग संभवतः पड़ोसी असम के जंगल से तस्करी करके लाया गया था। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसकी योजना नेपाल के रास्ते गैंडे के सींग को चीन में तस्करी करने की थी।
चीन में कामोद्दीपक दवाइयों के उत्पादन के लिए गैंडे के सींगों की बहुत मांग है। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि संभवतः वह इस गलियारे में चल रहे वन्यजीव तस्करी के एक बड़े गिरोह का हिस्सा है। आरोपित ने पहले ही अपने कुछ साथियों के नाम बताए हैं। आगे की जांच और आरोपित से पूछताछ में और भी कई बातें सामने आएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।