स्थिति में सुधार : मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल

WhatsApp Channel Join Now
स्थिति में सुधार : मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल


इंफाल, 09 दिसंबर (हि.स.)। अशांत मणिपुर में धीरे-धीरे कानून-व्यवस्था की स्थिति को सामान्य होते देख स्थानीय प्रशासन नरमी बरतने लगा है। मणिपुर सरकार ने सोमवार को राज्य के कई जिलों में इंटरनेट और डेटा सेवाओं पर लगी रोक को हटा लिया है। राज्य में इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई हैं। इसको लेकर लोगों में खुशी देखी जा रही है।

ज्ञात हो कि एक अधिसूचना के जरिए इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी, चुराचांदपुर, जिरीबाम और फेरजावल जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर से रोक हटा ली गई है। दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत लागू किया गया यह कदम मणिपुर के राज्यपाल की मंजूरी के साथ ही तुरंत प्रभावी हो गया है।

हालांकि, अधिकारियों ने सभी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से सावधानी बरतने और ऐसी गतिविधियों से बचने का आग्रह किया है जो संभावित रूप से कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित कर सकती हैं। भविष्य में किसी भी ऐसी स्थिति के कारण इंटरनेट को अस्थायी रूप से निलंबित किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Share this story