प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से नई दिल्ली में शुक्रवार को मिलेंगे मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से नई दिल्ली में शुक्रवार को मिलेंगे मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह


प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से नई दिल्ली में शुक्रवार को मिलेंगे मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह


इंफाल, 25 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मणिपुर में जारी हिंसाओं के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करेंगे। वह शुक्रवार को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक से पहले मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिल सकते हैं।

हालांकि, इस आशय की अब तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि इस मसले पर प्रधानमंत्री के साथ यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात होगी। बीते 15 महीने में मणिपुर समस्या को लेकर मुख्यमंत्री कई बार गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिल चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री लगातार मणिपुर की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा इस सिलसिले में जानकारी हासिल करते रहे हैं।

दिल्ली यात्रा से पहले मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने आल नगा स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक की। बैठक में मणिपुर की समस्या के समीचीन समाधान के सिलसिले में काफी चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हिंसा के कारण राज्य में चौपट हो रही शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की। कुल मिलाकर नगा स्टूडेंट एसोसिएशन के साथ हुई उनकी बैठक सफल रही। ऐसी आशा की जा रही है की मुख्यमंत्री राज्य में स्थाई शांति से संबंधित एक रोड मैप तैयार कर गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के समक्ष ले जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story