संविधान की 75वीं वर्षगांठ कार्यक्रम के तहत वडनगर में सुशासन पदयात्रा करेंगे मंडाविया

WhatsApp Channel Join Now
 संविधान की 75वीं वर्षगांठ कार्यक्रम के तहत वडनगर में सुशासन पदयात्रा करेंगे मंडाविया


नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के वर्षभर चलने वाले समारोह के हिस्से के रूप में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात के वडनगर में सुशासन पदयात्रा करेंगे।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मस्थान वडनगर ऐतिहासिक महत्व रखता है और इस उत्सव में एक अनूठा सांस्कृतिक आयाम जोड़ता है।

स्थानीय विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, गैर सरकारी संगठनों और स्वयंसेवी निकायों के 15 हजार से अधिक ‘माय भारत युवा स्वयंसेवक’ पदयात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। इस ऐतिहासिक मार्च में केंद्र और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story