संसद भवन के बाहर टियर स्मॉग के साथ दो प्रदर्शनकारी हिरासत में

संसद भवन के बाहर टियर स्मॉग के साथ दो प्रदर्शनकारी हिरासत में
WhatsApp Channel Join Now
संसद भवन के बाहर टियर स्मॉग के साथ दो प्रदर्शनकारी हिरासत में


नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। नई दिल्ली जिला स्थित संसद भवन के सामने एक महिला और पुरुष ने नारेबाजी करते हुए बुधवार को टियर स्मॉग (रंगीन धुआं छोड़ने का उपकरण) का इस्तेमाल कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। उनकी पहचान नीलम और अमोल शिंदे के रूप में हुई है। नीलम हरियाणा के हिसार की रहने वाली है जबकि अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी प्रणव तयाल ने बताया कि बुधवार सुबह संसद भवन के सामने एक महिला और एक पुरुष ने नारेबाजी करते हुए टियर स्मॉग छोड़ा। पुलिस ने फौरन दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस उन्हें वहां से संसद मार्ग थाने लेकर चली गई। महिला और पुरुष ने संसद भवन के बाहर पहले पटाखे फोड़े थे और उसके बाद भारत माता की जय, जय भीम, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे भी लगाए।

उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 22 साल पहले (13 दिसंबर, 2001) संसद भवन पर आतंकवादी हमले का प्रयास हुआ था। इस समय भी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। संसद के बाहर हुई इस घटना से ठीक पहले आज लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो लोग कूद गए थे। उस समय संसद की कार्यवाही चल रही थी। इसे संसद की सुरक्षा में बड़ी सेंध के रूप में देखा जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी वीडियो जारी करके कहा था कि संसद में 13 दिसंबर को हमला हुआ था। इस बार भी वह हमला करवाएगा। फिलहाल पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां आज के पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story