बीजद सांसद ममता मोहंता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। बीजू जनता दल की सांसद ममता मोहंता ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा मंजूर करते हुए आज सदन में इसकी जानकारी दी।
मोहंता ने इसके अलावा बीजू जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को लिखे इस्तीफे में उन्होंने कहा कि पार्टी में अब उनकी और उनके समुदाय की सेवाओं की कोई जरूरत नहीं है।
इससे पहले राज्यसभा में सभापति ने उनके सदस्यता छोड़ने की सदन को जानकरी दी ।
उल्लेखनीय है कि हाल के विधानसभा चुनावों में ओडिशा में सत्ता परिवर्तन हुआ है। यहां बीजद के स्थान पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।