स्कूल-कॉलेजों में भगवा रंग का 'लोगो' स्वीकार नहीं, ममता की केंद्र को चिट्ठी

स्कूल-कॉलेजों में भगवा रंग का 'लोगो' स्वीकार नहीं, ममता की केंद्र को चिट्ठी
WhatsApp Channel Join Now
स्कूल-कॉलेजों में भगवा रंग का 'लोगो' स्वीकार नहीं, ममता की केंद्र को चिट्ठी


कोलकाता, 16 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने राज्य के शैक्षणिक संस्थानों को भगवा रंग में रंगने और केंद्रीय 'लोगो' लगाने को कहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को इस बारे में कहा कि राज्य सरकार इस आदेश को नहीं मानेगी। मुख्यमंत्री ने सीधे प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस पर आपत्ति जताई है। इसे लेकर ममता बनर्जी ने कई तर्क दिये हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा शिक्षा का भगवाकरण कर रही है।

हाल ही में केंद्र ने राज्यों को स्कूल और कॉलेज भवनों को भगवा रंग से रंगने का निर्देश भेजा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थान सरकारी पैसे से चलते हैं। विश्वविद्यालय भी स्वायत्त हैं। वहां केंद्र ऐसा नहीं कर सकता। इसलिए यदि केंद्र राज्य के स्कूलों और कॉलेजों को कोई दिशा-निर्देश देता है तो यह राज्य में केंद्र का हस्तक्षेप है। केंद्र सरकार राज्यों की बात को नजरअंदाज कर केंद्र सरकार के कार्यालयों और रेलवे भवनों का रंग भगवा कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा कि केंद्र की ऐसी गतिविधियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने मंगलवार को कई मुद्दों पर राज्य के फैसले की जानकारी केंद्र को दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story