नहीं रहे मशहूर शास्त्रीय संगीत गायक उस्ताद रशीद खान, अस्पताल पहुंची ममता

नहीं रहे मशहूर शास्त्रीय संगीत गायक उस्ताद रशीद खान, अस्पताल पहुंची ममता
WhatsApp Channel Join Now
नहीं रहे मशहूर शास्त्रीय संगीत गायक उस्ताद रशीद खान, अस्पताल पहुंची ममता


कोलकाता, 09 जनवरी (हि.स.)। शास्त्रीय संगीत के मशहूर गायक उस्ताद रशीद खान (55 वर्ष) का मंगलवार को निधन हो गया है। कोलकाता के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल पहुंचीं।

बनर्जी ने कहा कि प्रोस्टेट कैंसर के कारण कोलकाता के अस्पताल में इलाज करा रहे उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया। हमने उनके इलाज की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया न जा सका। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरे देश और संपूर्ण संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है।

जिस निजी अस्पताल में खान को भर्ती कराया गया था, उसके एक अधिकारी ने कहा कि अपराह्न लगभग 3:45 बजे उस्ताद रशीद खान का निधन हो गया। सेहत बिगड़ने की वजह से उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में जीवन रक्षक प्रणाली और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। पिछले महीने सेरेब्रल अटैक के बाद संगीतकार की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई थी।

रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते थे।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story