वक्फ कानून पर बोलीं ममता- संपत्ति छीनने का अधिकार किसी को नहीं

WhatsApp Channel Join Now
वक्फ कानून पर बोलीं ममता- संपत्ति छीनने का अधिकार किसी को नहीं


कोलकाता, 9 अप्रैल (हि.स.)। वक्फ संशोधन अधिनियम देश में लागू हो चुका है। इस अधिनियम के विरोध में पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में हिंसा भी हुई। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वक्फ कानून पर बयान दिया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हमारी संपत्ति छीनने का अधिकार किसी के पास नहीं है। जैसे मुझे भी दूसरों की संपत्ति लेने का कोई अधिकार नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक दीदी है, आपकी संपत्ति पूरी तरह सुरक्षित है।

ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब नए वक्फ कानून को लेकर राज्य में हिंसा हुई है। मुख्यमंत्री ममता ने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सारी झूठी खबरें फैल रही हैं लेकिन हम हर खबर की सत्यता की जांच कर ही आप तक सही जानकारी पहुंचाते हैं।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story