ममता सरकार ने पुलिस को बेलगाम छोड़ा: निशीथ
कोलकाता, 29 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पूरे पश्चिम बंगाल में पुलिस को जनता पर अत्याचार करने के लिए बेलगाम छोड़ने का आरोप लगाया है। बुधवार को उन्होंने कहा कि राज्य में ममता बनर्जी के भ्रष्ट शासन को हराने का समय आ गया है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री प्रमाणिक धर्मतल्ला में पार्टी की रैली को संबोधित कर रहे थे। कूचबिहार से सांसद प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार ने राज्य में आतंक का राज कायम कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्ट तृणमूल शासन को हराने का समय आ गया है।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।