तुष्टीकरण के आरोप गलत, मैं सच्चे अर्थों में धर्मनिरपेक्ष हूं : ममता बनर्जी

WhatsApp Channel Join Now
तुष्टीकरण के आरोप गलत, मैं सच्चे अर्थों में धर्मनिरपेक्ष हूं : ममता बनर्जी


कोलकाता, 29 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद पर लगाए जा रहे तुष्टीकरण के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह सच्चे अर्थों में धर्मनिरपेक्ष हैं और बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों के कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ गलत तरीके से आरोप लगाए जाते हैं, जबकि वह हर समुदाय और हर आस्था का सम्मान करती हैं।

कोलकाता के न्यू टाउन में साेमवार काे देवी दुर्गा को समर्पित सांस्कृतिक परिसर दुर्गा आंगन के शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग उन्हें तुष्टीकरण का आरोप लगाते हैं, लेकिन यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों के कार्यक्रमों में जाती हैं और इसमें कोई भेदभाव नहीं करतीं।

मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जब वह गुरुद्वारे जाती हैं, तब कोई सवाल नहीं उठाता, लेकिन जैसे ही वह ईद के कार्यक्रम में शामिल होती हैं, आलोचना शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह दोहरा रवैया है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इस दौरान ममता बनर्जी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)

की प्रक्रिया को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया के नाम पर लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उनका दावा है कि पिछले एक महीने के भीतर इस प्रक्रिया से जुड़े तनाव और दबाव के कारण 50 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो वह और उनकी पार्टी जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने जीवन तक का बलिदान देने को तैयार हैं।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story