दो दिनों बाद हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की ममता ने की निंदा

दो दिनों बाद हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की ममता ने की निंदा
WhatsApp Channel Join Now
दो दिनों बाद हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की ममता ने की निंदा


कोलकाता, 02 फरवरी (हि.स.)। जमीन घोटाला मामले में झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के दो दिनों बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को उन्होंने माइक्रो ब्लॉग साइट एक्स पर पोस्ट किया- मैं शक्तिशाली आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं। भाजपा समर्थित केंद्रीय एजेंसियों की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई से एक लोकप्रिय निर्वाचित सरकार को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश की बू आ रही है।

ममता ने लिखा, वे मेरे करीबी दोस्त हैं और मैं इस कठिन समय में लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित होकर, उसके साथ अटूट रूप से खड़े रहने की कसम खाती हूं। झारखंड के लोग इसका जवाब देंगे और इस महत्वपूर्ण लड़ाई में विजयी होंगे!

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले शाम के समय राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story