कांग्रेस को राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर हमले का संदेह, सुरक्षा के लिए ममता सरकार को लिखा पत्र
कोलकाता, 27 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान उन पर संभावित हमले के आशंका जाहिर की है। बंगाल प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस तरह की सूचना मिलने के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए सुचारू मार्ग और राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश दिए जाएं। खड़गे ने पत्र में आशंका जताई है कि कुछ शरारती तत्व राज्य प्रशासन की खराब छवि पेश करने या यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं, जैसा कि कुछ पड़ोसी राज्यों में हुआ था।
खड़गे ने ममता बनर्जी से कहा कि अब यात्रा अगले कुछ दिनों में बंगाल से होकर गुजर रही है। मुझे अवगत कराया गया है कि कुछ शरारती तत्व फिर से यात्रा में परेशानी पैदा कर सकते हैं। मैं आपसे अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि आप बंगाल में यात्रा को सुचारू रूप से निकालने और राहुल गांधी सहित सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश जारी करें।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि गांधी परिवार और आपके बीच बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और आप यह सुनिश्चित करेंगी कि सभी सुरक्षा चिंताओं को पर्याप्त रूप से संबोधित किया जाए। हालांकि, मैंने सोचा कि यह सबसे अच्छा होगा अगर मैं व्यक्तिगत रूप से आपको पत्र लिखकर इसके लिए अनुरोध करूं।’’
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।