पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, ममता बनर्जी ने जताई चिंता

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, ममता बनर्जी ने जताई चिंता
WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, ममता बनर्जी ने जताई चिंता


कोलकाता, 17 जून (हि.स.) । पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज बड़ी रेल दुर्घटना हुई है। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी के पास फांसीदेवा के रंगापानी में एक मालगाड़ी से टकरा गई। डीआरएम कटिहार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे हुई इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की अपुष्ट सूचना है।

उन्होंने बताया कि अगरतला से आने वाली 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी के पास मालगाड़ी से टकरा गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर चिंता जाहिर की है। एक्स पर ममता ने लिखा, अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युद्धस्तर पर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story