नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

WhatsApp Channel Join Now
नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी


नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी


कोलकाता, 24 मई (हि.स.)। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज (शनिवार) नई दिल्ली में नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। मुख्यमंत्री ममता द्वारा इस बार बैठक से दूरी बनाए जाने के पीछे स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन एक अधिकारी का कहना है कि पिछली नीति आयोग की बैठक का अनुभव उनके लिए सुखद नहीं था। उस बैठक में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि उन्हें बोलने का पूरा अवसर नहीं दिया गया और उनके भाषण के दौरान माइक बंद कर दिया गया। इस घटना के विरोध में उन्होंने बैठक कक्ष छोड़ दिया था। हालांकि, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उस आरोप को खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें निर्धारित समय तक बोलने का अवसर दिया गया था।

इस वर्ष बैठक की थीम 'विकसित भारत के लिए विकसित राज्य@2047' है। इसमें राज्यों पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा और इस प्रकार भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जाएगा। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विकसित भारत@2047 के लिए विकसित राज्य के दृष्टिकोण पर चर्चा की जाएगी।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story