विपक्ष को चुप कराने के लिए केंद्र अरविंद केजरीवाल, बंगाल के मंत्रियों को निशाना बना रहा : ममता बनर्जी
कोलकाता, 01 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के शराब नीति भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के नोटिस को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र के खिलाफ मुखर आवाज उठाने वालों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को डराकर चुप कराने के लिए ऐसा किया जा रहा है। राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार अपने कैबिनेट के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी केंद्र के खिलाफ है, उन्हें किसी भी तरह से परेशान करना इनका काम है। इसलिए अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस भेजा गया है।
बुधवार को सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर हमला करते हुए दावा किया कि वह विपक्ष को चुप कराने के लिए आप नेता अरविंद केजरीवाल और बंगाल के मंत्रियों को निशाना बना रही है।
ममता ने कहा, अरविंद (अरविंद केजरीवाल) को भी नोटिस भेजा गया है। पांच से छह सांसद कह रहे हैं कि उनके फोन हैक हो गए हैं।” उन्होंने फिर कहा कि उन्हें (केंद्र को) ऐसा करना जारी रखने दीजिए। बंगाल हमारी भूमि है यहां वह अपनी जितनी ताकत लगा लें, कुछ नहीं कर पाएंगे।
बनर्जी ने यह भी कहा कि मनरेगा बकाया को लेकर तृणमूल कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि हम 16 दिसंबर तक इंतजार करेंगे, फिर हम अपने अगले आंदोलन की घोषणा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।