इंडी गठबंधन की मदद के लिए तृणमूल की ज्यादा सीटों पर जीत जरूरी, हुगली में बोलीं ममता

इंडी गठबंधन की मदद के लिए तृणमूल की ज्यादा सीटों पर जीत जरूरी, हुगली में बोलीं ममता
WhatsApp Channel Join Now
इंडी गठबंधन की मदद के लिए तृणमूल की ज्यादा सीटों पर जीत जरूरी, हुगली में बोलीं ममता


कोलकाता, 20 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को फिर कहा कि वह इंडी गठबंधन की मदद करेंगी। सीएम ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को अधिकतम सीटें मिलने से यह सुनिश्चित होगा कि वह केंद्र में विपक्षी गठबंधन इंडी को सरकार बनाने में पूरी तरह से मदद कर सकेगी।

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की गारंटी सच नहीं है। तृणमूल प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोगों को रसोई गैस, बिजली मुफ्त में नहीं दी जा रही है।

बनर्जी ने यहां एक चुनावी रैली में मतदाताओं से तृणमूल को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि यह वोट दिल्ली के लिए है। अगर हम आपके वोट से हर सीट जीत सकते हैं, तो हम इंडी गठबंधन द्वारा बनाई जाने वाली सरकार की मदद कर सकते हैं।

बनर्जी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संदेशखाली की महिलाओं के संबंध में साजिश रची, जहां स्थानीय तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुआ।

मुख्यमंत्री ने सभी जाति और धर्म के लोगों से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए कहा कि उनकी अगली साजिश लोगों को लड़ाना है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ 2007 में नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दिनों को याद करते हुए, बनर्जी ने कहा कि वह तत्कालीन राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी की मदद के लिए हमेशा आभारी रहेंगी।

बनर्जी ने वर्तमान राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस का नाम लिए बिना उनपर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह (गांधी) बहुत उत्कृष्ट व्यक्ति हैं, लेकिन मैं वर्तमान राज्यपाल के बारे में बात नहीं करूंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / गंगा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story