कुवैत दुर्घटना पर ममता ने जताया दुख
कोलकाता, 12 जून (हि.स.)। कुवैत में हुई दुर्घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। उन्होंने बुधवार रात माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, कुवैत में आग लगने की घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा सदमा लगा है, जिसमें 40 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया है कि इस दुर्घटना में पीड़ित भारत के लोगों में जो लोग पश्चिम बंगाल के हैं, उनकी मदद के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सीएम ने कहा, मैंने अपने मुख्य सचिव और दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में रहें, ताकि कुवैत में पश्चिम बंगाल मूल के लोगों की भलाई के बारे में पता चल सके और आपातकालीन आधार पर सभी उचित कदम उठाए जा सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।