विपक्ष बोला : तृणमूल की राजनीतिक कलह अब ममता के परिवार तक पहुंची

विपक्ष बोला : तृणमूल की राजनीतिक कलह अब ममता के परिवार तक पहुंची
WhatsApp Channel Join Now
विपक्ष बोला : तृणमूल की राजनीतिक कलह अब ममता के परिवार तक पहुंची


विपक्ष बोला : तृणमूल की राजनीतिक कलह अब ममता के परिवार तक पहुंची


विपक्ष बोला : तृणमूल की राजनीतिक कलह अब ममता के परिवार तक पहुंची


कोलकाता, 13 मार्च (हि.स.)। ममता बनर्जी के भाई बाबुन बनर्जी के निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर विपक्ष ने चुटकी ली है। भाजपा और कांग्रेस ने कहा है कि भ्रष्टाचार का फंड लूटने की जंग अब ममता बनर्जी के परिवार तक जा पहुंची है।

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी में ऐसी चीजें हैं जो किसी बुनियादी राजनीतिक विचारधारा या दर्शन का पालन नहीं करती। दिलीप घोष ने कहा कि जो लोग तृणमूल के साथ हैं वे सिर्फ गलत तरीकों से पैसा कमाने के लिए हैं। इसलिए फंड की हिस्सेदारी और सत्ता की स्थिति पर अंदरूनी कलह होनी ही है।

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह अब मुख्यमंत्री के परिवार तक पहुंच रही है। जब लालच किसी राजनीतिक दल का आधार बन जाए तो ऐसी चीजें होती ही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story