(राउंड अप) चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, बोलीं- सभी पार्टियों को समान अवसर नहीं मिल रहा
कोलकाता, 12 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से सभी पार्टियों को समान अवसर मुहैया करने की अपील की। बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने राजनीतिक फायदों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कूचबिहार और अलीपुरद्वार में रैलियों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग हालिया तूफान में जलपाईगुड़ी में नष्ट हुए मकानों को पुनर्निमित करने की अनुमति नहीं दे रहा।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वे लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के राजनीतिक एजेंडा को पूरा करने के लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई और आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियां और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) जैसे अर्द्धसैनिक बल भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे कि सभी पार्टियों को समान अवसर मिले।
तूफान प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास पैकेज मुहैया करने के राज्य प्रशासन के फैसले के बारे में बनर्जी ने कहा, ‘‘राज्य प्रशासन पहले लागू किये गए एक कानून के जरिये आपदा प्रबंधन के तहत लोगों को मकान निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कुल 1.20 लाख रुपये मुहैया करेगा।’’ उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को 20 हजार रुपये दिये जा चुके हैं। अगले कुछ दिनों में हम 40 हजार रुपये मुहैया करेंगे और फिर शेष 60 हजार रुपये अगले कुछ हफ्तों में देंगे। अब यदि किसी को लगता है कि मैंने कोई गलती की है तो वे उस कानून को देख सकते हैं जिसे पिछले साल राज्य विधानसभा ने पारित किया था।
नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के मुद्दे को लेकर भाजपा पर प्रहार करते हुए बनर्जी ने कहा कि सीएए के लिए आवेदन करने पर आवेदक को विदेशी घोषित कर दिया जाएगा और उन्होंने इसके प्रति आगाह किया। बनर्जी ने कहा कि सीएए वैध नागरिकों को विदेशी बनाने की चाल है। जब आप (भाजपा) सीएए लागू कर देंगे, तो एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) भी लागू होगा। हम पश्चिम बंगाल में न तो सीएए और न ही एनआरसी लागू होने देंगे। उन्होंने सवाल किया कि यदि भविष्य में एनआरसी लागू करने की योजना नहीं है तो जनगणना विभाग के एक सदस्य को सीएए समिति में क्यों शामिल किया गया। बनर्जी ने कूचबिहार सीट से एक ऐसे व्यक्ति को फिर से टिकट देने के लिए भी भाजपा की आलोचना की, जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं।
उन्होंने कूचबिहार से फिर से चुनाव लड़ रहे निशीथ प्रमाणिक के संदर्भ में कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय शर्म की बात है कि एक व्यक्ति, जिनके खिलाफ कई मामले लंबित हैं, उन्हें गृह राज्य मंत्री नियुक्त किया गया।’’
बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में ‘‘भाजपा के साथ हाथ मिलाने’’ को लेकर विपक्षी इंडी गठबंधन के घटक दलों--माकपा और कांग्रेस की भी आलोचना की। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि आप भाजपा को हराना चाहते हैं तो कांग्रेस और माकपा को वोट न दें।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।