बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भी ममता बनर्जी से है कांग्रेस को उम्मीद

बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भी ममता बनर्जी से है कांग्रेस को उम्मीद
WhatsApp Channel Join Now
बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भी ममता बनर्जी से है कांग्रेस को उम्मीद


कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भी कांग्रेस को उम्मीद है कि तृणमूल के साथ सीट बंटवारे पर कुछ बात बन जाएगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को बागडोगरा हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी को उम्मीद है कि तृणमूल कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर उपजे गतिरोध का समाधान निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ममता बनर्जी के बिना आईएनडीआईए के बारे में सोच भी नहीं सकती, क्योंकि वह देश में भाजपा के खिलाफ लड़ाई में अपरिहार्य हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि ममता भारत जोड़ो न्याय यात्रा का हिस्सा बनें क्योंकि हमारा उद्देश्य समान है। अगर हम बंगाल समेत देशभर में भाजपा को हराना चाहते हैं तो उनकी बहुत जरूरत है। हमारे नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के मन में ममता के प्रति बहुत सम्मान है। कांग्रेस चाहती है कि यह गतिरोध खत्म हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story