बंगाल में निवेश करें, हर संभव मदद करेगी सरकार : ममता बनर्जी

WhatsApp Channel Join Now
बंगाल में निवेश करें, हर संभव मदद करेगी सरकार : ममता बनर्जी


कोलकाता, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इंफोसिस के नए कैंपस के उद्घाटन के दौरान बंगाल को उद्योग और आईटी क्षेत्र के लिए एक आदर्श स्थान बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश करने वालों को सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी। यह कैंपस कोलकाता के न्यू टाउन के हाथीशाला इलाके में लगभग 17 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और इससे चार हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन केवल इंफोसिस के लिए नहीं, बल्कि पूरे बंगाल के लिए ऐतिहासिक है। हमारा राज्य अब भारत के प्रमुख आईटी केंद्रों में से एक बन चुका है। हमने अमेरिका की तर्ज पर यहां दो हजार एकड़ जमीन पर सिलिकॉन वैली का निर्माण किया है, जिसमें 27 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इससे भविष्य में 75 हजार नौकरियां सृजित होंगी। इसके अलावा, राज्य में 22 आईटी पार्क भी बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जब हमने सत्ता संभाली थी, तब बंगाल में उद्योग और आईटी के लिए अवसर सीमित थे। लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। बंगाल के युवा न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल राज्य के 45 हजार से अधिक इंजीनियरों ने आईटी कंपनियों में नौकरी हासिल की है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बंगाल में लगातार बढ़ती मांग, निर्बाध बिजली आपूर्ति, उत्कृष्ट कार्य वातावरण और कम उत्पादन लागत जैसे कई लाभ हैं। इसके अलावा, तेज गति वाले इंटरनेट की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा, “राज्य ने बिजली कटौती की समस्या का समाधान कर लिया है। यहां की औद्योगिक संरचना निवेशकों को आकर्षित कर रही है। इसलिए मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बंगाल में और अधिक निवेश करें। सरकार हर प्रकार की सहायता प्रदान करेगी।”

इंफोसिस का यह नया कैंपस न्यू टाउन के हाथीशाला इलाके में स्थापित किया गया है। कंपनी के अनुसार, इस कैंपस से चार हजार से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। इसे बंगाल में उद्योग और आईटी निवेश के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story