भाजपा के प्रचार अभियान में मोदी को पीएम कहना गलत, कांग्रेस को भी पैसे खिलाए गए हैं : ममता

भाजपा के प्रचार अभियान में मोदी को पीएम कहना गलत, कांग्रेस को भी पैसे खिलाए गए हैं : ममता
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के प्रचार अभियान में मोदी को पीएम कहना गलत, कांग्रेस को भी पैसे खिलाए गए हैं : ममता


भाजपा के प्रचार अभियान में मोदी को पीएम कहना गलत, कांग्रेस को भी पैसे खिलाए गए हैं : ममता


कोलकाता, 27 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भाजपा के प्रचार अभियान में नरेन्द्र मोदी को भाजपा नेता के रूप में जाना जाना चाहिए न कि प्रधानमंत्री के रूप में। इसकी वजह है कि वह एक कार्यवाहक पीएम हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल में कांग्रेस और माकपा भाजपा की मदद कर रहे हैं, इसके लिए भाजपा ने उन्हें रुपये दिए हैं।

कोलकाता उत्तर सीट के बड़ाबाजार इलाके में पार्टी उम्मीदवार सुदीप बनर्जी के लिए एकचुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि मोदीजी को प्रचार करने का पूरा अधिकार है। उन्हें यहां आने और चुनाव कार्यक्रमों में भाग लेने का पूरा अधिकार है लेकिन उन्हें पीएम के रूप में रेफर किए जाने पर मैं हैरान हूं। भाजपा के प्रचार विज्ञापनों में मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में प्रचारित करने से हैरान हूं।

उन्होंने कहा कि क्या वह ऐसा कर सकते हैं? मेरे अभियान प्रबंधकों और मेरी पार्टी द्वारा यहां मुझे तृणमूल अध्यक्ष के रूप में संदर्भित किया जा रहा है जबकि यह विधानसभा चुनाव नहीं है। फिर भी, मैं आदर्श आचार संहिता का पालन कर रही हूं। ममता ने कहा कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / गंगा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story