बांग्लादेश में सांस्कृतिक प्रतिष्ठानों पर हमले को लेकर भाजपा ने जताई चिंता
कोलकाता, 19 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में सांस्कृतिक और वैधानिक प्रतिष्ठानों पर हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल मामलों के सह प्रभारी अमित मालवीय ने शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित ऐतिहासिक सांस्कृतिक संस्था छायानट भवन में तोड़फोड़ की घटना को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने इस घटना को इस्लामिक भीड़ द्वारा किया गया हमला बताया और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व संस्कृति पर सीधा प्रहार करार दिया।
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाक्रम सामने आ रहा है, वह बेहद चिंताजनक है। उनके अनुसार, वहां मीडिया संस्थानों, पत्रकारों और सांस्कृतिक केंद्रों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जो इस्लामिक दबाव और धमकी के तहत अंजाम दिए जा रहे हैं।
भाजपा नेता ने इसे एक “चेतावनी” बताते हुए कहा कि जब कट्टरपंथ को बढ़ावा दिया जाता है और कानून व्यवस्था को नजरअंदाज किया जाता है, तो समाज इसी तरह बिखरने लगता है। उन्होंने दावा किया कि यही स्थिति पश्चिम बंगाल में भी बनती जा रही है।
अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों से चल रहे राजनीतिक संरक्षण, संस्थाओं के क्षरण और चुनिंदा मामलों में चुप्पी ने राज्य को एक खतरनाक रास्ते पर धकेल दिया है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि 2026 के बाद भी ममता बनर्जी की सरकार बनी रहती है, तो इसके परिणाम बंगाल के लिए अपूरणीय होंगे।
पोस्ट में उन्होंने कहा कि जहां भीड़ का शासन चलता है और राज्य मूकदर्शक बना रहता है, वहां संस्कृति, स्वतंत्र अभिव्यक्ति और लोकतंत्र जीवित नहीं रह सकते।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

