खड़गे ने कांग्रेस नेताओं और जनता का जताया आभार

खड़गे ने कांग्रेस नेताओं और जनता का जताया आभार
WhatsApp Channel Join Now
खड़गे ने कांग्रेस नेताओं और जनता का जताया आभार


नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए वह तेलंगाना के मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं। साथ ही वह मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को वोट करने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

खड़गे ने रविवार को एक्स पर लिखा कि वह उन सभी का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में वोट दिया। ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं लेकिन हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़ निश्चय कर मजबूती से वापसी करेंगे।

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम खम के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया। इसके लिए वह अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। पार्टी को इस हार से हताश हुए बगैर आई.एन.डी.आई.ए. दलों के साथ दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है।

हिन्दुस्थान समचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story