खरगे ने पूर्व सांसद इकबाल अहमद सारदगी के निधन पर जताया शोक

खरगे ने पूर्व सांसद इकबाल अहमद सारदगी के निधन पर जताया शोक
WhatsApp Channel Join Now
खरगे ने पूर्व सांसद इकबाल अहमद सारदगी के निधन पर जताया शोक


नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के गुलबर्गा से पूर्व सांसद इकबाल अहमद सारदगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

खरगे ने एक्स पोस्ट में लिखा, मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद इकबाल अहमद सारदगी के निधन से बहुत दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

खरगे कहा कि सारदगी एक शिक्षाविद् और परोपकारी व्यक्ति रहे थे। उन्होंने गुलबर्गा के लोगों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया और सभी के कल्याण के लिए काम किया। उनके पार्षद रहने के दिनों से लेकर गुलबर्गा के सांसद बनने तक और उससे आगे तक हमने इस राजनीतिक परिदृश्य में एक साथ काम किया है, इसलिए यह मेरे लिए एक बड़ी व्यक्तिगत क्षति है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story