पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस की दुर्घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने दुख जताया

पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस की दुर्घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने दुख जताया
WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस की दुर्घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने दुख जताया


नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए खरगे ने आज सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि इस दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई है और कई घायल हो गए हैं। हादसे के दृश्य दर्दनाक हैं। इससे बेहद व्यथित हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में हम उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को तत्काल और पूर्ण मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय का घोर कुप्रबंधन किया है, यह उसका परिणाम है।

कांग्रेस नेता और लोक सभा के नवनिर्वाचित सदस्य राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस की दुर्घटना पर दुख जताते हुए मारे गए लोगाें के प्रति संवेदना जताई है। सोमवार को साेशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी ने कहा कि वे इस दुर्घटना से दुखी हैं और वे सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करते हैं।

राहुल गांधी ने सभी पीड़ितों और उनके परिजनों को तुरंत पूरा मुआवजा देने के लिए केंंद्र सरकार से अपील की है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध किया है कि वे राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करें।

उन्होंने एक्स पर कहा कि विगत 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि सीधा-सीधा केंंद्र सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है, जिसमें आए दिन यात्रियों के जान-माल का नुकसान होता है। आज की दुर्घटना इसी वास्तविकता का एक और उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा कि एक ज़िम्मेदार विपक्ष के रूप में इस तरह की नजरंदाज़ी पर सवाल उठाते रहेंगे और केंद्र सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story