अन्य राज्यों में भी होना चाहिए पर्पल फेस्ट का आयोजनः डॉ मल्लिका नड्डा
गोवा, 10 जनवरी (हि.स.)। गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पर्पल फेस्ट के तीसरे दिन कई विशेष सत्रों में स्पेशल ओलम्पिक भारत की अध्यक्ष बनीं डॉ मल्लिका नड्डा ने भाग लिया। बुधवार को मीडिया से बातचीत में डॉ मल्लिका नड्डा ने कहा कि गोवा में आयोजित पर्पल फेस्ट दिव्यांगजनों के लिए अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मंच है। इस तरह के आयोजन सभी राज्यों में होने चाहिए ताकि समाज के हर कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकें।
डॉ नड्डा ने गोवा सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग लोगों में छुपी हुई प्रतिभा को समाज के सामने लाने के लिए सभी लोगों को प्रयास करने चाहिए। समाज की मुख्यधारा में लाने की दिशा में इस तरह के महोत्सव होने चाहिए। इस मौके पर उन्होंने देश के कोने-कोने से आए कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें सम्मानित भी किया।
इस मौके पर गोवा के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पर्पल फेस्ट अब अंतरराष्ट्रीय रूप ले चुका है। इस साल इस फेस्ट में 30 से अधिक कन्वेंशन किए गए हैं। 150 से अधिक प्रदर्शनियां लगाई गई हैं। दिव्यांगजनों को अपने हुनर को दिखाने का अनूठा मंच साबित हो रहा है पर्पल फेस्ट। उन्होंने बताया कि 30 अलग-अलग स्थानों पर आयोजन चल रहा है। इसमें देशभर से 3500 दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।