मल्लिकार्जुन खरगे का दावा- मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ किया मतदान

WhatsApp Channel Join Now
मल्लिकार्जुन खरगे का दावा- मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ किया मतदान


नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को दावा किया कि लोगों ने इस बार जाति-धर्म से ऊपर उठकर इस बार लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए वोट किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर मुद्दों से गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जनता मोदी सरकार को हटाने जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषणों और उसमें उल्लेख हुए विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए धार्मिक मुद्दों को उठाया। लेकिन हमारा दावा है कि जनता ने उन्हें इन मुद्दों पर वोट नहीं किया।

खरगे ने महात्मा गांधी को लेकर प्रधानमंत्री के बयान पर उन्हें घेरने की कोशिश की। महात्मा गांधी दुनिया में कई नेताओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। यह कहना कि एक व्यक्ति फिल्म नहीं बनाता तो दुनिया को गांधी के बारे में पता नहीं चलता, गलत है।

उन्होंने प्रधानमंत्री की रैलियों की संख्या से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें पता चल गया है कि इस बार उनकी सरकार नहीं बनने जा रही है। कांग्रेस नेता ने विश्वास जताया कि देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमारी सरकार का मकसद सामाजिक सौहार्द, राष्ट्रीयता और विकास होगा।

एक जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को उन्होंने अनौपचारिक बताया। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य केवल मतगणना के दौरान किन विषयों का ध्यान रखना है, इस पर केन्द्रित है। तृणमूल कांग्रेस की नेता ने कहा है कि उनके राज्य में मतदान है, इसलिए वे शामिल नहीं हो सकतीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story