मालदीव के विदेश मंत्री गुरुवार को आयेंगे भारत
नई दिल्ली, 7 मई (हि.स.)। मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर एक दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आयेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान विदेश मंत्री ज़मीर आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिलेंगे।
मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में भारत का प्रमुख समुद्री पड़ोसी है और विदेश मंत्री ज़मीर की यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।