केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र बोले- आग की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बनाएं मजबूत व्यवस्था

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र बोले- आग की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बनाएं मजबूत व्यवस्था
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र बोले- आग की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बनाएं मजबूत व्यवस्था


केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र बोले- आग की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बनाएं मजबूत व्यवस्था


- देश भर में जंगलों में लगने वाली आग के प्रबंधन एवं नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक

- उन्नत पूर्व चेतावनी प्रणालियों को मजबूत करने-सुरक्षात्मक उपकरण प्रदान करने पर बल

देहरादून, 21 जून (हि.स.)। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को देश भर में जंगलों में लगने वाली आग के प्रबंधन और नियंत्रण की समीक्षा के लिए देहरादून के भारतीय वन सर्वेक्षण में समीक्षा बैठक की।

केंद्रीय मंत्री ने देश में जंगलों की आग की वर्तमान स्थिति और इस पर नियंत्रण की समीक्षा की। जनभागीदारी के माध्यम से इस पर नियंत्रण के लिए ठोस रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने देश में जंगलों की आग की चेतावनी प्रणाली की स्थिति की भी समीक्षा की। इस बात पर बल दिया कि प्रत्येक वर्ष लगातार आग लगने वाले क्षेत्रों को उच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और राज्यों को उनसे निपटने के लिए उपयुक्त उपाय खोजने चाहिए। अग्रिम चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने और जंगल की आग से निपटने वाले अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण प्रदान करने पर भी विचार-विमर्श किया।

बैठक में वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव (डीजीएफ एंड एसएस), मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख (पीसीसीएफ) उत्तराखंड समेत भारतीय वन सर्वेक्षण के महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) के महानिदेशक, वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के निदेशक आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story