मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ, दो साल में नक्सलवाद होगा जड़ से खत्म: अमित शाह
कोरबा, 1 मई (हि.स.)। जिले के कटघोरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया था। विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो केवल चार महीनों में 95 लोग मारे गए, 350 लोग गिरफ्तार हुए और कई लोगों ने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रर नरेन्द्र मोदी ने पांच साल में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से नक्सलवाद खत्म कर दिया है। छत्तीसगढ़ रह गया था क्योंकि यहां भूपेश की सरकार थी लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ और हम दो साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे।
बुधवार को कटघोरा की चुनावी जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करनी है। उसे सिर्फ मॉइनोरिटी से मतलब है। उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन उन्होंने दुत्कार दिया। शाह ने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ एक ही मंत्र है, झूठ बोलो, बार- बार बोलो। अब कहती है कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे। केन्द्र में 10 साल से पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार है, जिसने कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, पार्टी आरक्षण खत्म नहीं होने देगी।
रात के अंधेरे में बहन के साथ राहुल कोरोना का टीका लगवाकर आए
कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी ने मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाकर देश को सुरक्षित करने का काम किया। राहुल बाबा उस समय भी कहते थे कि यह मोदी टीका है, इसे मत लगवाओ। यह तो अच्छा है कि आप लोग उनकी सुनते नहीं हो। फिर एक दिन अपनी बहन को लेकर रात के अंधेरे में राहुल बाबा भी टीका लगवा आए। अरे राहुल बाबा शर्म करो, ऐसी महामारी में भी राजनीति करते हो।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।