मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न की मांग को लेकर उनके पुत्र राष्ट्रपति से मिले, सौंपा ज्ञापन

मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न की मांग को लेकर उनके पुत्र राष्ट्रपति से मिले, सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न की मांग को लेकर उनके पुत्र राष्ट्रपति से मिले, सौंपा ज्ञापन




झांसी, 21 मार्च (हि.स.)। दिल्ली में मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग एक बार फिर से मुखर हुई है। इस बार हॉकी के जादूगर के पुत्र अशोक कुमार ने यह आवाज उठाई है। उन्होंने एटा जिले के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रदीप रघुनंदन के साथ भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय खेलों एवं खेल के नायक के बारे में परिचर्चा कर ज्ञापन दिया।

महामहिम ने इस परिचर्चा के दौरान सकारात्मक बात करते हुए अशोक कुमार को आश्वस्त किया कि इस पर आवश्यक पहल होगी।

गौरतलब है कि हमेशा से ही हॉकी लीजेंड मेजर ध्यानचन्द को भारत रत्न देने की बात भारतीय खेलों के कई पूर्व खिलाड़ियों, विभिन्न संगठनों और कई राजनैतिक संगठन के लोग उठाते आये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story