इंदौर में होगा विश्व एड्स दिवस का मुख्य कार्यक्रम, केन्द्रीय मंत्री नड्डा होंगे मुख्य अतिथि
इंदौर, 29 नवंबर (हि.स.)। एक दिसंबर 2024 को इंदौर के प्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागार में विश्व एड्स दिवस 2024 का मुख्य कार्यक्रम होगा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियों के साथ मध्य प्रदेश एचआईवी-एड्स के खिलाफ भारत के प्रयासों में केंद्रीय भूमिका निभाने को तैयार है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।यह जानकारी शुक्रवार को जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने दी।
महिपाल अजय ने एक बयान में बताया कि यूएन एड्स की थीम, टेक द राइट्स पाथ के अनुरूप इस विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता, उपचार के लिए अधिकार-आधारित दृष्टिकोण और एचआईवी-एड्स से प्रभावित लोगों के खिलाफ भेदभाव को खत्म करने पर जोर रहेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको), 1992 से प्रतिवर्ष एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मना रहा है। इस तरह के आयोजन समुदायों, युवाओं, लाभार्थियों और विभिन्न संगठनों को एक साथ लाकर 2030 तक एचआईवी/एड्स को समाप्त करने के वैश्विक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चुनौतियों का समाधान करने और प्रगति करने में सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं।
कार्यक्रम में एक अभिनव प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें नाको द्वारा अपनाए गए डिजिटल इको सिस्टम, सामुदायिक जुड़ाव, अभियान-आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से हासिल की गई उपलब्धियां और लाभार्थियों द्वारा बनाई गई हस्त निर्मित वस्तुओं की विविधता जैसे कार्यक्रम से संबंधित प्रमुख घटकों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम में नाको के थीम गीत को जारी किया जाएगा, जिसका लंबे समय से इंतजार है। इसके मूल गायक देव नेगी, मोको कोज़ा और एग्सी द्वारा लाइव प्रदर्शन के माध्यम से इसे जीवंत जाएगा।
इसके अतिरिक्त लाभार्थियों की प्रेरणादायक कहानियां नाको की पहल के परिवर्तनकारी प्रभाव को प्रदर्शित करेंगी। साथ ही संगठन के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों का अनावरण भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम नीति निर्माताओं, सरकार, नागरिक समाज, समुदायों, युवाओं और विकास भागीदारों के प्रतिनिधियों सहित विविध हितधारकों को एक साथ लाएगा। स्वास्थ्य सेवा में समानता को आगे बढ़ाने और महामारी के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई को प्रेरित करने के प्रयासों में व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम को देश भर में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।