पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को होगी रिलीज
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'मैं अटल हूं' फिल्म का यह पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपलोड किया है
'मैं अटल हूं' फिल्म देश के लोकप्रिय नेता और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में अभिनेता पंकज त्रिपाठी प्रमुख भूमिका में हैं। उनकी असाधारण जीवन यात्रा को पंकज ने जीवंत किया है। 'मैं अटल हूं' का निर्देशन रवि जाधव और ऋषि विरमानी ने किया है। इसके निर्माता विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली हैं।
पंकज त्रिपाठी ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा, 'सोने का दिल... इस्पात का आदमी... एक बहुमुखी कवि... नए भारत के पीछे दूरदर्शी। श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी के गवाह बनें।' पोस्टर पर लिखा हुआ है , 'एक कवि जिसने इतिहास को दोबारा लिखा।'
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।