महुआ मोइत्रा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा- सांसदों की जासूसी की हो रही कोशिश
कोलकाता, 31 अक्टूबर (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इस बाबत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। महुआ ने कहा कि जिस तरह से वार्निंग आ रही है, ये पहली बार है। विपक्ष के कई नेताओं और सांसदों को इस तरह के मैसेज आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सर्विलांस कराने की कोशिश हो रही है। केंद्र सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बिल्कुल पेगासस जैसा काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्र सरकार के बोलने पर काम कर रहा है।
महुआ ने बताया है कि वह फोन हैकिंग की इस कोशिश को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिख रही हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आधिकारिक तौर पर लिख रही हूं कि वह विपक्षी सांसदों की सुरक्षा करें। उनसे राज धर्म निभाने का अनुरोध कर रही हूं। वह गृह मंत्रालय के अधिकारियों को तुरंत समन करें क्योंकि हमारे फोन/ईमेल को हैक करने की कोशिश हुई है। विशेषाधिकार समिति को भी इसे देखना चाहिए।''
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।