एथिक्स कमेटी के सारे आरोप मनगढ़ंत : महुआ मोइत्रा
नई दिल्ली, 08 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने कहा कि मोदी सरकार उन्हें संसद से बाहर करके सच कहने से नहीं रोक सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि एथिक्स कमेटी के सारे आरोप मनगढ़ंत हैं।
मोइत्रा ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से कहा कि संसद ने नियमों के विरुद्ध जाकर उनकी सदस्यता समाप्त की गई है। संसद की एथिक्स कमेटी ने जो आरोप लगाए हैं उसका कोई साक्ष्य वह पेश नहीं कर पाए हैं। कमेटी ने सारे आरोप मनमाने ढंग से गढ़े हैं। यह एक महिला को चुप कराने की कोशिश हो रही है और अडाणी मुद्दों को दबाने की साजिश की गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि महुआ पर बदले की भावना से यह कार्रवाई की गई है। महुआ को अपनी बात रखने तक का मौका नहीं दिया गया। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जिसके बयान के आधार पर महुआ को निकाला गया है, वह दुबई में बैठा है। उसे भी पूछताछ के लिए बुलाना चाहिए था। बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि महुआ के साथ अन्याय हुआ है। एथिक्स कमेटी ने मनमाने ढंग से उनपर आरोप मढ़े हैं।
महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म होने के बाद लोकसभा से विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट किया और संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मोइत्रा के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी नजर आईं।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।