मनरेगा पर सफेद झूठ बोल रही हैं साध्वी निरंजन ज्योति: महुआ
कोलकाता, 03 जनवरी (हि.स.)। संसद सदस्यता से बर्खास्त तृणमूल कांग्रेस नेत्री महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के इस दावे को सिरे से गलत बताया कि केंद्र सरकार मनरेगा के तहत पश्चिम बंगाल को देय धनराशि का लगातार भुगतान कर रही है।
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को दावा किया कि केंद्र सरकार गत नौ साल से मनरेगा के तहत पश्चिम बंगाल को देय धनराशि का लगातार भुगतान कर रही है लेकिन राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की रुचि जनता के कल्याण में नहीं है। महुआ मोइत्रा ने कहा कि साध्वी निरंजन ज्योति सफेद झूठ बोल रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल की बकाया धनराशि यथाशीघ्र जारी करने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।