महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को लोकसभा में हो सकती है पेश

महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को लोकसभा में हो सकती है पेश
WhatsApp Channel Join Now
महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को लोकसभा में हो सकती है पेश


नई दिल्ली, 04 दिसंबर (हि.स.)। पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा से संबंधित आचार समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को लोकसभा में पेश हो सकती है। इसमें मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की गई है।

विपक्ष के नेताओं का कहना है कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट पर निर्णय लिए जाने के पहले चर्चा होनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने एक बयान में कहा कि अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें बताया है कि रिपोर्ट शुक्रवार को पेश होगी। उन्होंने महुआ मोइत्रा को अपनी बात रखने का अवसर दिए जाने का अनुरोध किया है।

इसी बीच भाजपा ने लोकसभा के अपने सभी सदस्यों को शुक्रवार (8 दिसंबर) को सदन में उपस्थित रहने के लिए एक लाइन का व्हिप जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर प्रश्न पूछने का आरोप लगाया था। उन्होंने इन आरोपों पर जांच समिति से जांच कराए जाने की मांग की थी। दूबे के आरोप पर लोकसभा अध्यक्ष ने मामले को संसद की आचार समिति को भेज दिया था।

निशिकांत दुबे का आरोप था कि महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से प्रश्न पूछे जाने के एवज में रिश्वत और उपहार लिए हैं। इन आरोपों को हीरानंदानी ने भी स्वीकार किया है।

आचार समिति की रिपोर्ट को सोमवार को सदन में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। उस समय इस रिपोर्ट को सूचीबद्ध किए जाने के बावजूद पेश नहीं किए जाने को लेकर विपक्षी सदस्यों ने आवाज भी उठाई थी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा को परेशान करने और निशाना बनाने की यह एक राजनीतिक साजिश है। कांग्रेस उन्हें निलंबित करने या निष्कासित करने के लिए सरकार द्वारा लाए जाने वाले किसी भी कदम का विरोध करेगी। कांग्रेस आचार समिति की रिपोर्ट पर चर्चा चाहती है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story