लोकसभा की आचार समिति ने महुआ के खिलाफ रिपोर्ट को दी मंजूरी
नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। लोकसभा की अचार समिति ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में अपनी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। यह रिपोर्ट शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी जाएगी।
रिपोर्ट के समर्थन में 6 और विरोध में 4 वोट पड़े। रिपोर्ट का समर्थन करने वाले सदस्यों में अपराजिता सारंगी, राजदीप रॉय, सुमेधानंद सरस्वती, परनीत कौर, विनोद सोनकर, हेमंत गोडसे शामिल हैं। वहीं रिपोर्ट का विरोध करने वालों में दानिश अली, वी वैथिलिंगम, पीआर नटराजन और गिरिधारी यादव हैं।
इस मुद्दे पर हुई बैठक के बाद लोकसभा आचार समिति के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद विनोद कुमार सोनकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी। आज का एकमात्र एजेंडा उस रिपोर्ट को अपनाना था।’
उन्होंने कहा कि लोकसभा की अचार समिति के छह सदस्यों ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोप पर रिपोर्ट का समर्थन किया, जबकि चार सदस्यों ने इसका विरोध किया।
भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने पहले महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई को सुना था।
सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कथित 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में चल रही जांच के मद्देनजर लोकसभा से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।