उप्र के महोबा में दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में चार जिंदा जले, तीन जख्मी

WhatsApp Channel Join Now
उप्र के महोबा में दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में चार जिंदा जले, तीन जख्मी


महोबा, 09 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। हादसे में दोनों वाहनों में आग लगने से मामा-भांजे समेत चार लोग जिंदा जल गए और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के पीरा गांव निवासी दीपचंद्र का पुत्र ललतेश ( 22) अपने मामा कमलेश की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मलहरा गांव जा रहा था। बाइक पर उसके साथ उसकी बहन केसर (20), भांजा देवेंद्र (06) और राज (05) सवार थे। चितैया के पास पहुंचते ही सामने से आ रही दूसरी बाइक उनकी बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार मामा ललतेश और भांजा राज एवं दूसरी बाइक पर सवार जालौन के बरा गांव निवासी चंद्रभान और श्रीनगर के भंडरा गांव निवासी सुनील राही की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने धू-धूकर जल रही मोटरसाइकिलों को बुझाया। केसर जहां और देवेंद्र की हालत गंंभीर होने पर उनको मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता और एडीएम रामप्रकाश अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story