महाराष्ट्र के सीएम शिंदे से मिले विश्व विजेता टीम इंडिया के खिलाड़ी, सम्मानित किया
- महाराष्ट्र के सांस्कृतिक लेझिम वाद्य की धुन पर रणबांकुरों का स्वागत किया गया
मुंबई, 05 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानमंडल ने विश्व विजेता टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और उनके तीन साथियों यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव सहित टीम के तीन अन्य सदस्यों को सम्मानित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन रणबांकुरों को अपने शासकीय आवास वर्षा बंगले पर बुलाकर शाल और श्रीफल दिया।
महाराष्ट्र के विधानभवन के सेंट्रल हाल में आज विश्व विजेता के मुंबई के चार खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इन चारों खिलाड़ियों को साथ लेकर जैसे ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधान भवन पहुंचे, इन सभी का महाराष्ट्र के सांस्कृतिक लेझिम वाद्य की धुन पर स्वागत किया गया। इसके बाद विधान भवन के सेंट्रल हाल में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन चारों खिलाड़ियों की सराहना की और चारों को सम्मानित किया। इसके साथ ही चारों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये दिए गए।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोरहे, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे सहित सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी विधायक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।