महाराष्ट्र के कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण का निधन, राष्ट्रपति ने जताया दुख
नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के नांदेड़ से कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सांसद के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया, “लोकसभा सांसद वसंतराव बलवंतराव चव्हाण के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। एक सांसद के रूप में उन्होंने लोगों की भलाई और महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया। मैं उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।”
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।