महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री से की शिष्टाचार भेंट


नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। फडणवीस ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट स्वरूप दी।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट किया, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके बहुमूल्य समय, मार्गदर्शन, आशीर्वाद और महाराष्ट्र के पीछे दृढ़ता से खड़े रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछले 10 वर्षों में, आपके समर्थन से महाराष्ट्र लगभग हर क्षेत्र में नंबर 1 है और अब आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में विकास की इस यात्रा को अगले स्तर पर ले जाने का लक्ष्य है। आप हमेशा हमारे जैसे करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरणा देते रहे हैं।”

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेन्द्र फडणवीस की यह पहली नई दिल्ली की यात्रा है। इससे पहले बुधवार को उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन द्वारा 288 सीटों में से 230 सीटें जीतने के बाद 5 दिसंबर को फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि शिंदे और राकांपा नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story