महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 13 सीटों पर 11 बजे तक 15.93 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 13 सीटों पर 11 बजे तक 15.93 प्रतिशत मतदान
WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 13 सीटों पर 11 बजे तक 15.93 प्रतिशत मतदान


- सीएम शिंदे सहित उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, पीयूष गोयल ने किया मतदान

मुंबई, 20 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 13 सीटों पर सोमवार को 11 बजे तक 15.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें सर्वाधिक मतदान दिडोरी में 19.50 प्रतिशत और सबसे कम मतदान दक्षिण मुंबई में 12.75 प्रतिशत दर्ज किया गया है। सीएम एकनाथ शिंदे ,उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, पीयूष गोयल, राहुल नार्वेकर, विनोद तावड़े, मंगल प्रभात लोड़ा सहित अन्य अतिविशिष्ठ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

मतदान के दौरान नासिक और डोंबिवली में मतदान मशीन बंद होने की और भांडुप में मतदान केंद्र पर प्रचार करने की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। मुख्यमंत्री ने सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मुख्यमंत्री ने सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। इसी तरह उद्धव ठाकरे ने कहा कि मतदाता बदलाव के लिए मतदान कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक औसतन 15.93 फीसदी वोटिंग हुई है। धुले में 17.38 प्रतिशत, डिंडोरी में 19.50 प्रतिशत, नासिक में 16.30 प्रतिशत, पालघर में 18.60 प्रतिशत, भिवंडी में 14.79 प्रतिशत, कल्याण में 11.46 प्रतिशत, ठाणे में 14.86 प्रतिशत, मुंबई उत्तर में 14.71 प्रतिशत, मुंबई उत्तर-पश्चिम में17.53 प्रतिशत, मुंबई उत्तर-पूर्व में 17.01 प्रतिशत, मुंबई उत्तर-मध्य में 15.73 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण-मध्य में 16.69 प्रतिशत और मुंबई दक्षिण में 12.75 प्रतिशत मतदान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story