महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 सीटों पर 53.40 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 सीटों पर 53.40 फीसदी मतदान
WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 सीटों पर 53.40 फीसदी मतदान


-258 उम्मीदवारों की तकदीर ईवीएम मशीनों में कैद

मुंबई, 07 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 संसदीय क्षेत्रों में मंगलवार शाम पांच बजे तक औसतन 53.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सर्वाधिक मतदान कोल्हापुर में 63.71 प्रतिशत और सबसे कम मतदान बारामती में 45.68 प्रतिशत हुआ है। राज्य में इन 11 संसदीय क्षेत्रों के 2 करोड़ 09 लाख 92 हजार 616 मतदाताओं ने तीसरे चरण में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, प्रणिती शिंदे, सुनेत्रा पवार, शाहुजी महाराज, सुनील तटकरे सहित कुल 258 उम्मीदवारों की तकदीर ईवीएम मशीनों में कैद कर दिया है।

चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में तीसरे चरण में 11 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई थी। आज शाम पांच बजे तक लातूर- 55.38 प्रतिशत, सांगली- 52.56 प्रतिशत, बारामती- 45.68 प्रतिशत, हातकणंगले- 62.18 प्रतिशत, कोल्हापुर- 63.71 प्रतिशत, माढ़ा- 50 प्रतिशत, उस्मानाबाद- 52.78 प्रतिशत, रायगढ़- 50.31 प्रतिशत, रत्नागिरी- सिंधुदुर्ग - 53.75 प्रतिशत, सातारा- 54.11 प्रतिशत और सोलापुर- 49.17 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

मंगलवार को सुबह मतदान शुरू होने से पहले अजीत पवार के राकांपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन की पूजा की थी। इसलिए रुपाली चाकणकर के विरुद्ध पुणे के सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह सोलापुर में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के प्रति जोरदार नारेबाजी की थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इसी तरह सोलापुर के सांगोला, माढ़ा और हातकणंगले में मतदाताओं में मारपीट की छिटपुट घटनाएं घटीं, लेकिन पुलिस ने इन घटनाओं पर काबू पा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story